मनोहरपुर-रायकेरा में दिव्यांग शिविर का आयोजन , दिव्यांग जनों के बीच संबंधित कीटों का हुआ वितरण.

मनोहरपुर : भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची संस्था की तरफ से बुधवार को रायकेरा पंचायत भवन में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांग एवं दुर्घटनाग्रस्त से पीड़ित दिव्यांग लोग भी इस शिविर में शामिल हुए. वहीं इस शिविर में शारेरिक रूप से पीड़ित 50 वर्षों से अधिक वृद्ध महिला एवं पुरुष भी यहां आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही इस शिविर में मौजूद दिव्यांग लोगों की जांच के उपरांत कुल 78 दिव्यांग व वृद्ध लोगों को संबंधित कीट जैसे बैशाखी,स्टिक आदि कीटों का वितरण किया गया. वहीं दिव्यांग जनों को किट वितरण कार्यकम में उपस्थित रायकेरा पंचायत की मुखिया रानी कच्छप के कर कमलों से किया गया. इस मौके पर रांची की संस्था भगवान महाबीर विकलांग सहायता समिति के प्रमुख ललित जी,नेमी अग्रवाल एवं संस्था के सहकर्मीगण आदि विभिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.