मनोहरपुर-प्रखंड के ग्राम पंचायत सहायता केंद्र के संचालन हेतु, बीडीओ शक्तिकुंज ने भीएलईओं के संग की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
मनोहरपुर : ग्राम पंचायत सहायता केंद्र संचालन के मद्देनज़र शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ शक्तिकुंज की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी भीएलई, पंचायत सहायक एवं मोबलाइजर कर्मी उपस्थित थे. जिसमें मुख्य रूप से सरकार द्वारा संचालित जाति, आवसीय, आय, जन्म, विवाह प्रमाणपत्र, मइयां सम्मान योजना, आबुवा आवास योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं लाभार्थियों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना है. तथा ग्रामीण लाभुको के द्वारा दिए गए योजनाओं के संबद्ध में शिकायत एवं आवेदनों को पंजीकृत एवं फाइल संधारण हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर इसे संबंधित विभाग के पास प्रेषित किया जाना है. इस संदर्भ में ग्राम पंचायत के सहायता केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित रहने को कहा गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ मिल सके.इस बैठक में मुख्य रूप से क्षितिज ओड़ेया, डाटा एंट्री ऑपरेटर शेखर सिंह समेत सभी भीएलई,पंचायत सहायक एवं मोबलाइजर कर्मीगण उपस्थित रहे.