मनोहरपुर-कोलभंगा में पेयजल संकट गहराया,100 परिवार प्रभावित.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाईलोर पंचायत के सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम कोलभंगा में 100 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. चिलचिलाती धूप गर्मी एवं ग्लोबल वार्मिंग से गांव में जजस्तर नीचे चले जाने से पानी की भारी क़िल्लत उत्पन्न हो गई है. कोलभंगा गांव में 100 परिवारों के बीच दो ही चापाकल है.एक ऊपरी टोला में है और दूसरा नीचे टोला में अवस्थित है. जिसमें उपरी टोला का चापाकल खराब पड़ा हुआ है. हालात ऐसे हैं की ऊपरी टोला के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर नाला से चुवां खोदकर पानी लाने को मजबूर है. गांव के ग्रामीण बंधना धनवार ने बताया कि गांव की सौं परिवारों की आबादी में सिर्फ दो ही चापाकल है. जबकि एक बेकार पड़ा हुआ है. वहीं सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना के तहत गांव की पेयजल समस्या का हल किया जा सकता हैं. लेकिन इस परियोजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. जबकि गांव के आधे से अधिक आबादी जल संकट से जूझ रहे हैं.उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासन से इस समस्या को हल करने के लिए गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार