मनोहरपुर-साइडिंग पुरानापानी में पेयजल संकट गहराया,100 परिवार प्रभावित.

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम पंचायत मनोहरपुर स्थित साइडिंग पुरानापानी टोला क़ुदासई केलाबागान में 100 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. विदित हो की केला बागान टोला में 100 परिवारों के बीच दो ही सरकारी चापाकल है.एक ऊपरी टोला में है और दूसरा नीचे टोला में करीब पांच वर्ष पूर्व डीएमएफ़टी फ़ंड से सोलर पैनल आधारित जलमीनार अवस्थित है. किंतु बनने के कुछ ही दिनों बाद से ये ही उक्त जलमीनार बेकार पड़ा हुआ है. हालात ऐसे हैं की जिससे नीचे टोला के ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर अन्य जल स्रोतों से या फिर नाला से चुवां खोदकर पानी लाने को मजबूर है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सौं परिवारों की आबादी में सिर्फ दो ही चापाकल है. जबकि एक सोलर पैनल आधारित जल मीनार करीब पांच सालों से खराब पड़ा हुआ है. वहीं इस भीषण गर्मी में टोला के आधे से अधिक आबादी जल संकट से जूझ रहे हैं. लेकिन इस दिशा में सार्थक पहल नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार