16 प्रहर 36 घंटा ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 2 मई को.

क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 से होते आ रहा है अखंड संकीर्तन.मनोहरपुर : आनंदपुर में 16 प्रहर 36 घंटे का ॐ हरिनाम संकीर्तन 60 वां वर्षगांठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 29 अप्रैल दिन मंगलवार को गंध दिवस से प्रारंभ हुआ और 30 अप्रैल दिन बुधवार अपराह्न 12 बजे से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन कलश घट स्थापना कर विधिवत् शुभारंभ किया गया. वहीं हरिनाम संकीर्तन से पूरा ग्राम भक्तिमय हो गया है. वहीं हरिनाम संकीर्तन शुभारंभ के मौके पर विश्व कल्याण आश्रम समीज पार्लीपोस के प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानंद जी,राज आनंदपुर के मुख्य राज पुरोहित आदित्य नंदा,राजा रुद्र प्रताप सिंहदेव.मुख्य रूप से उपस्थित थे.इस अवसर पर मनोहरपुर,आनंदपुर अंचल व आसपास के श्रोतागण पहुंचकर अखंड हरिनाम संकीर्तन के आनंद से सराबोर हो रहे हैं. उल्लेखनीय है कि 16 प्रहर 36 घंटे का यह अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन जय मां पौड़ी समिति आनंदपुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है. तथा क्षेत्र की सुख-शांति समृद्धि को लेकर 1965 में अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया है. इस आयोजन में मनोहरपुर व आनंदपुर अंचल समेत कुल आठ (8) कीर्तन मंडलीयों ने हिस्सा लिया है. इन सभी कीर्तन मंडलियों के द्वारा 16 प्रहर 36 घंटे अखंड हरिनाम संकीर्तन का गुनगान हो रही है.संध्या के दौरान सबसे अधिक संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.साथ ही सुबह आरती के बाद प्रसाद का वितरण एवं रात में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. ॐ हरिनाम संकीर्तन का पूर्णाहुति 2 मई दिन शुक्रवार को किया जाएगा. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में जय मां पौड़ी संकीर्तन समिति आनंदपुर के समानित पदाधिकारी व सदस्यगण सहित गांव के लोगों का सराहनीय योगदान रहा है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.