मनोहरपुर- वर्ष 2023 -24 का सरकारी अबुआ आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करें लाभार्थी. बीडीओ-शक्तिकुंज.
मनोहरपुर : मनोहरपु बीडीओ शक्तिकुंज शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं का निरीक्षण के लिए क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बरंगा अंतर्गत ग्राम मुहलडिहा और ग्राम गोपीपुर में निर्माणाधीन अबुआ आवास का निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जिनका सरकारी अबुआ आवास योजना वर्ष 2023-24 के तहत स्वीकृत है. वे अपना अधूरा पड़े अबुआ आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लें. वहीं वैसे लाभुक भी है,जो अभी तक अपना सरकारी अबुआ आवास का निर्माण शुरू ही नहीं किया हैं. वैसे लाभार्थियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने एवं सरकारी नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में आज प्रखंड सभागार में एक बैठक बुलाई गई. वहीं बीडीओ शक्तिकुंज ने पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं मोबलाइजर कर्मियों के संग बैठक की. बैठक में विशेषकर वर्ष 2023-24 का सरकारी अबुआ आवास निर्माण कार्य में तेज़ी लाने आदि विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने हर हाल में लंबित अबुआ आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का दिशा निर्देश भी दिया. इस मौके पर आवास बीसी मुरलीधर महतो, सहायक अभियंता मनय मुदुईया,पंचायत सचिव अमृता बाड़ा,रोजगार सेवक आबिद हेम्ब्रम,मोबलाइजर सौरव महतो सहित ग्रामीण लाभार्थी उपस्थित रहे.