मनोहरपुर-आनंदपुर में प्रचंड गर्मी से जनजीवन प्रभावित, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार.

मनोहरपुर : मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दोपहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चिलचिलाती धूप और तपिश के चलते लोगों का दिन के समय घर से निकलना मुश्किल हो गया है. विशेष रूप से स्कूलों से छुट्टी के समय बच्चों की हालत बेहद दयनीय देखी जा रही है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और अधिकांश लोग दिन के समय घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. खेतों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही में भारी गिरावट आई है.मौसम विभाग की चेतावनी:मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों—24, 25 और 26 अप्रैल—के लिए उमस भरी गर्मी की संभावना जताई है. इसके साथ ही 26 अप्रैल की दोपहर तक लू चलने की चेतावनी दी गई है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल की शाम से मौसम में बदलाव आ सकता है, जब तेज हवाओं के साथ गर्जना और वर्षा की भी संभावना है. स्वास्थ्य एवं प्रशासन की अपील:स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों से अत्यधिक गर्मी के समय सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों को दिन के समय धूप में बाहर न निकलने, हल्के कपड़े पहनने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है. विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए सतर्कता अत्यंत आवश्यक बताई गई है. निष्कर्ष:भीषण गर्मी ने जहां जीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया है, वहीं प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता इस संकट की घड़ी में राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है. यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित होती है, तो 26 अप्रैल की शाम से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.