मनोहरपुर प्रखंड में राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया.
मनोहरपुर : गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख समेत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश देखा और सुना.कार्यक्रम के दौरान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया. इसके अलावा सभी उपस्थितों ने स्वच्छता के प्रति शपथ भी ग्रहण की.वहीं अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख गुरूवारी देवगम ने पंचायती राज की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पंचायती राज का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाना है. यह व्यवस्था ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के माध्यम से ग्रामीणों को विकास कार्यों में भागीदारी और अपनी समस्याओं के समाधान में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर देती है.इस अवसर पर बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, स्थानीय पत्रकार सौरव शाह समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम में बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा, पंसस अरनेस मुकुट बरजो, सुनील कुमार, बीसी क्षितिज ओड़िया, बीपीओ निरंजन मुखी, जेई अमर कुमार, सीता लकड़ा, गंगामुनी सांडिल, पद्मा कुमारी, द्रोपदी सिंह समेत प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मी उपस्थित थे.