मनोहरपुर-जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, झामुमो नेता के सुपुत्र की शादी समारोह में हुए शामिल.
नवदंपती जोड़े को दी बधाई व शुभकामनाएं.मनोहरपुर : जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु बुधवार को एक शादी समारोह में मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम उरकिया पहुँचे. वहाँ उन्होंने झामुमो नेता लखीराम लकड़ा के सुपुत्र की शादी समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक श्री सिंकु ने नव दाम्पत्य जोड़े वर-वधू को नए जीवन की शुरुआत के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दिए. वहीं उन्होंने नव दंपती जोड़े को सप्रेम उपहार भेंट किए. इस मौके पर उनके साथ प्रखंड अध्यक्ष सीताराम गोप, जयप्रकाश महतो, तिला तिर्की, धनेश्वर महतो, रीना कुजूर आदि उपस्थित रहे.