मनोहरपुर - बरंगा पंचायत के अभयपुर कुम्हार टोला में पेयजल संकट गहराया, प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम: जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत बरंगा पंचायत के ग्राम अभयपुर स्थित कुम्हार टोला में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा है. यहां निवास करने वाले लगभग 25 परिवार पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और अब उन्होंने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है.गांव में सरकारी स्तर पर केवल दो चापाकल उपलब्ध हैं, जिनमें से एक खराब हो चुका था. हालांकि ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से उसे किसी तरह मरम्मत कर चालू किया है, लेकिन गर्मी के इस विकट मौसम में एकमात्र कार्यरत चापाकल पूरे टोले की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा.सबसे बड़ी चिंता का विषय है गांव में स्थापित सोलर पैनल आधारित जलमीनार, जो पिछले डेढ़ महीने से खराब पड़ा हुआ है.इसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए तीन किलोमीटर दूर कोयल नदी या डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित तालाब तक जाना पड़ रहा है.स्थानीय निवासी रुईदास कुम्हार ने बताया कि टोले की आधे से अधिक आबादी को पेयजल के लिए रोजाना काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर जलमीनार की मरम्मत और वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.