मनोहरपुर-आरपीएफ़ पुलिस, गुमशुदा बच्चे को परिजनों को सौंपा.

मनोहरपुर : मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस एक गुमशुदा बच्चे को उसके परिजनों को शुक्रवार देर रात सुपुर्द कर दिया है. आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक़ यह बच्चे शाम के वक़्त मनोहरपुर प्लेटफार्म संख्या स्थित बुकिंग काउंटर के पास घूमते हुआ देखा गया था. उसे वहां अकेला देख आरपीएफ़ पुलिस के जवानों को संदेह हुआ तो उस बच्चे से पूछताछ करने पर पता चला की वह बच्चा स्कूल के हॉस्टल से भाग कर आया हुआ है. इस बच्चे का नाम प्रिंस बानरा पिता सुरेश बानरा उम्र करीब छह साल का है. और सोनुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिक्रमपुर का रहने वाला है. पता करने पर जानकारी मिली की वह बच्चा मनोहरपुर स्थित आदिवासी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है. गुरुवार को उस बच्चे के माता पिता स्कूल छोड़ने आए थे. और स्कूल में छोड़ने के बाद अपने घर सोनुआ लौट गए थे. इस बीच वह बच्चा बिना बताए अपने स्कूल से निकल गया.और अपने घर नहीं जाकर मनोहरपुर में ही अकेला घूम रहा था. आज शाम को आरपीएफ़ पुलिस के जवानों ने मनोहरपुर स्टेशन परिसर में अकेला घूमने के दौरान उससे पूछताछ करने के बाद आरपीएफ़ पुलिस थाना ले आई.इसके बाद बच्चे के परिवार वालो को सोनुआ से बुलाया गया. शुक्रवार देर रात आरपीएफ़ पुलिस न्यायिक रूप से उस बच्चे को उसके माता पिता के हवाले कर दिया. जबकि स्कूल से भागे बच्चे के बारे उसके माता-पिता को भी सूचना स्कूल प्रबंधन के द्वारा दी गई थी.वे लोग भी अपने बच्चे को कल से ही ढूँढ रहे थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार