ईरान में दुर्घटना में गांव के लाल की मौत, परिजनों को अब तक नहीं मिला न्याय.
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गांव के लाल अहलाद नंदन महतो का 27 मार्च 2025 को ईरान के चरक पोर्ट स्थित एक शिपिंग कंपनी में कार्यरत रहने के दौरान जहाज पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में निधन हो गया.अहलाद नंदन महतो न केवल एक मेहनती युवक थे, बल्कि गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी थे. वे शिक्षा के प्रति अत्यंत जागरूक थे और गांव के युवाओं को पढ़ाई-लिखाई में हरसंभव मदद करते रहे. सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उनकी गहरी भागीदारी रही है. गांव के विकास कार्यों में भी उनका विशेष योगदान रहा. उनकी असामयिक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा है, हर किसी की नजरें इस उम्मीद में टिकी हैं कि कब गांव का लाल, अंतिम बार, अपने घर लौटेगा.समाजसेवी रूपलाल महतो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अहलाद नंदन महतो के निधन को 28 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक मृतक परिवार को किसी प्रकार की सहायता या सांत्वना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि विडंबना की बात यह है कि स्थानीय सांसद और विधायक क्षेत्र के दौरे पर आना जाना रहा,परंतु मृतक के परिजनों से 2 मिनट मिलने तक का समय नहीं निकाल सके.रूपलाल महतो ने कहा, “चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करने वाले नेताओं ने कहा था कि वे हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहेंगे, लेकिन आज जब वास्तव में जरूरत है, तब वे मौन हैं. यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि मानवीय मूल्यों का भी अपमान है.”मृतक का परिवार अब भी नम आंखों से उम्मीद लगाए बैठा है कि उनके दुःख को समझते हुए सांसद एवं विधायक आकर उन्हें न्याय दिलाएंगे और सरकार द्वारा उचित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.