भयंकर गर्मी में इंसानियत की मिसाल: चिरिया ओपी पुलिस ने राहगीरों के लिए पेयजल की अनोखी पहल .

मनोहरपुर/चिरिया: (सारंडा) जब जंगल की तपती दोपहरी में राहगीरों की राह में चुनौती बन गई, तब चिरिया ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने मानवता का चेहरा पेश किया पिछले कुछ दिनों से सारंडा वन क्षेत्र में भीषण गर्मी और लू के कहर से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्यास से तड़पते ग्रामीण और राहगीर जब हर ओर राहत की तलाश में भटक रहे थे, तब चिड़िया पुलिस ने उम्मीद की एक नई किरण दिखाई.चिरिया ओपी से लगभग 10 किलोमीटर दूर, घने जंगलों के बीच स्थित मनोहरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पर, वाहिद अंसारी ने राहगीरों के लिए पेयजल की व्यवस्था करवाई. पुलिस चौकी टिमरा के सामने मुख्य सड़क के किनारे एक छायादार पेड़ के नीचे मटकों में ठंडा पानी उपलब्ध कराया गया है, जहां हर रोज सैकड़ों प्यासे राहगीर अपनी प्यास बुझा रहे हैं.ओपी प्रभारी वाहिद अंसारी ने कहा, "इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. भीषण गर्मी में पेयजल के बिना राहगीरों की हालत खराब हो रही थी. हमने कोशिश की कि कोई भी इंसान प्यासा न रहे.”इस नेक पहल में सहायक अवर निरीक्षक टुनटुन राम, रमेश पासवान, विकास दास और चिरिया ओपी के अन्य सिपाही भी कंधे से कंधा मिलाकर सेवा दे रहे हैं। ग्रामीणों और राहगीरों ने चिरिया पुलिस की इस पहल की खुलकर सराहना की है और इसे मानवता का सच्चा उदाहरण बताया है. तेज धूप और जलती हवाओं के बीच, टिमरा चौकी का यह छोटा सा मटका अब सैकड़ों जिंदगियों के लिए राहत की ठंडी छांव बन गया है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार