मनोहरपुर रेल सुरक्षा व रेलवे यातायात नियमों का अनुपालन को लेकर, आरपीएफ पुलिस ने चलाया जन जागरूकता अभियान.

रेलवे फाटक को सुरक्षित पार करने के बारे में लोगों को दी नसीहत कहा- दुर्घटना से देर भली:-ओसी आर के पांडे.मनोहरपुर : रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) मनोहरपुर की ओर से बुधवार को रेल सुरक्षा व रेलवे यातायात नियमों का अनुपालन करने को लेकर मनोहरपुर रेलवे क्रॉसिंग में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पार करने वाले राहगीरों को सावधानी बरतने के साथ साथ स्वयं को सुरक्षित रखने के बारे में बताया गया.वहीं आरपीएफ के जवानों ने आम राहगीरों को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सावधानी बरतने के संबंध में जानकारी साझा किया. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के दौरान जरा सी भी चूक हुई तो राहगीरों को जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ सकती है. कहा कि रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय यदि रेलवे गेट बंद है, तो जल्दबाजी में क्रॉसिंग पार नहीं करें. इसका विशेष ध्यान रखें. चूंकि आम लोग जल्दबाजी के चलते रेलवे ट्रैक के अप एवं डाउन की ओर से आ रहे ट्रेनों को नजर अंदाज कर देते हैं. जिससे लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. कहा कि इससे अच्छा है कि जब रेलवे गेट बंद हो तो आम राहगीर जल्दबाजी में कभी भी रेलवे क्रॉसिंग पार नहीं करें. इससे आप अपनी जान की सुरक्षा तो करते ही हैं. साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने में मदद पहुंचाते हैं. उल्लेखनीय है कि रेलवे के नियमों के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति सड़क यातायात के लिए बंद रेलवे फाटक के दोनों ओर फाटकों या अन्य किसी अवरोध को तोड़ने की कोशिश करता है तो उसे पांच साल की जेल हो सकती है. इसका रेलवे एक्ट की धारा 160 में प्रावधान है. इसी प्रकार रेलवे कर्मचारी को छोड़कर आम व्यक्ति यदि सड़क यातायात के लिए क्रॉसिंग बंद के दौरान पार करते समय दोनों ओर के फाटकों को खोल देता है तो, उसे तीन साल की जेल का प्रावधान है. वहीं रेल सुरक्षा से जुड़े आरपीएफ़ पुलिस ने आज विभिन्न यात्री ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही ज्वलनशील पदार्थों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल यात्रियों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया. इस मौके पर आरपीएफ़ के एएसआई आर.रजक सहित आरपीएफ के कई जवान भी मौजूद रहे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.