स्मार्ट फोन से सेविकाओं को कार्य करने में होगी सुविधा : सीडीपीओ-मेविस मुंडू.
मनोहरपुर में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण, खिले चेहरेमनोहरपुर : शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड बाल विकास परियोजना विभाग के तत्वावधान में आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. स्मार्टफोन का वितरण बीडीओ शक्तिकुंज,सीओ प्रदीप कुमार,सीडीपीओ मेविस मुंडू एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा की मौजूदगी में किया गया. जिसमें प्रखंड की 222 आंगनबाड़ी सेविका के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया. विदित हो की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से स्मार्ट फोन का वितरण किया गया है. वहीं इस अवसर पर स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. इस मौके पर सीडीपीओ मेविस मुंडू ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी. स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. उन्होंने स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं को बेहतर ढंग से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करने के लिए प्रोत्साहित किया.इस मौके पर लेखापाल मार्टिन मुर्मू, एलएस ज्योत्सना हांसदा, रौशनी तिर्की एवं काफी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रही.