मनोहरपुर- युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता गुडलाल ने, भीषण गर्मी में राहगिरों के बीच मिनरल वाटर बॉटल का किया वितरण.

मनोहरपुर : युवा समाज सेवी संतोष गुप्ता गुडलाल के द्वारा रविवार को साप्ताहिक हाट में बाजार करने आए राहगिरो को निःशुल्क शुद्ध पेयजल मुहैया कराया. उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी चिलचिलाती व भीषण गर्मी को देखते हुए नि:शुल्क मिनरल वाटर बोतल सहित 150 लोगों के बीच शीतल जल का वितरण किया. वैसे पूर्व में वे बालु हंडी में रखे गए शीतल जल का वितरण करते थे, लेकिन इस वर्ष वे मिनरल वाटर बोतल शीतल जल वितरण करने का निर्णय लिया है. ताकि बोतल खाली होने पर राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिए दुबारा उस बोतल का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने सामाजिक कार्य के अलावा वैसे कई मौके पर जैसे नोटबंदी के दौरान भी लोगों के बीच शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जनहित में इस तरह का कार्य वे आगे भी जारी रखेंगे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.