मनोहरपुर-रेल परिसर में बाइक चोर सक्रीय, एक बाइक ले उड़े चोर.

मनोहरपुर : मनोहरपुर स्टेशन रेल परिसर से बाइक चोरी की निरंतर वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आज मंगलवार सुबह साढ़े दस और ग्यारह बजे के बीच एक हीरो होंडा फेसन प्रो काले रंग की बाइक संख्या ओडी 16 सी 6429 मनोहरपुर स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म स्थित टिकट बुकिंग काउंटर के बाहर रेल परिसर से हुई है. इस संबध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध में पीड़ित युवक के द्वारा मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस संबंध में जराइकेला थाना ग्राम दीघा निवासी रोलेन तोपनो ने बताया कि आज सुबह साढ़े दस बजे उसके छोटे भाई सुरसेन तोपनो रेल परिसर के समीप अपनी बाइक वहाँ खड़ी कर एफ़ओबी सीढ़ी से पैदल बैंक के कार्य के लिए मनोहरपुर मार्केट की ओर गया हुआ था. करीब आधा घंटे के बाद आकर उसने देखा उसकी बाइक वहाँ से गायब है. विदित हो की बीस दिनों के अंतराल में अब तक मनोहरपुर रेल परिसर से पांच दुपहिया वाहनों की चोरी हुई है. जबकि अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस के बढ़ती दबिश के चलते चोरी गई तीन दुपहिया वाहन मनोहरपुर पुलिस दिनांक 19 अप्रैल शनिवार सुबह मनोहरपुर पश्चिम पंचायत भवन के बाहर से बरामद किया था. अब तक बाइक चोर गिरोह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है. जिससे बाइक चोर गिरोहों के हौसले बुलंद हैं. वहीं बाइक चोर गिरोह आज सुबह साढ़े दस और ग्यारह बजे के बीच मनोहरपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक बुकिंग काउंटर परिसर के बाहर से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मनोहरपुर स्टेशन परिसर से दुपहिया वाहन चोरी की वारदात को लेकर लोग काफी दहशत में हैं.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.