मनोहरपुर/आनंदपुर- ग़ोइरबेड़ा के समीप सड़क दुर्घटना में किशोर घायल, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर.
मनोहरपुर : आनंदपुर स्थित चारबंदिया स्कूल से पढ़ कर लौट रहे स्कूली छात्र ग़ोइरबेड़ा के समीप सड़क हादसे में घायल हो गया. घायल छात्र 11 वर्षीय प्रेम मिंज ग्राम कोंजाली आनंदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुरुवार को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है. घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ छात्र प्रेम मिंज अपनी बड़ी बहन के साथ साइकिल से अपने घर लौट रहा था. साइकिल उसकी बड़ी बहन चला रही थी. तभी ग़ोइरबेड़ा गांव के समीप सड़क के ढलान में साइकिल अनियंत्रित हो गई. जिससे साइकिल के पीछे बैठे छात्र प्रेम मिंज गिर गए. गिरने से उसका बांया हांथ टूट गया. उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जंहा पीड़ित छात्र को मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.