मनोहरपुर:झारखंड परियोजना के तहत, स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक और बैग का वितरण.
मनोहरपुर : प्रखड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक और बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें मनोहरपुर चरवाहा विद्यालय एवं कमारबेड़ा (डी) सीआरसी अंतर्गत दो स्कूल के बच्चों के बीच पुस्तक एवं बैग का वितरण किया गया. वितरण का कार्यक्रम शिक्षा परियोजना के तहत एवं बीआरसी मनोहरपुर के माध्यम से ज्ञानसेतु, एफ़एलएन, पंख, एवं वर्ग -3 का बुक एवं बैग का वितरण हुआ. इस मौके पर बीपीओ संतोष गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य,प्रभारी प्रधानाचार्य व सहायक शिक्षक सहित स्कूल के छात्र-छात्रयें उपस्थित रहे.