मनोहरपुर-विधायक जगत माझी अधिकारियों के संग की बैठक, पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दिए निर्देश.

मनोहरपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को विधायक जगत माझी ने प्रखंड कार्यालय मनोहरपुर स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक किया. साथ ही प्रखंड में चल रहे कल्याणकारी योजना कार्यो में तेज़ी लाने को कहा. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया. विधायक श्री मांझी ने अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं को पंचायत स्तर पर धरातल पर उतारने का दिशा निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में विशेष रूप से मनोहरपुर में पोस्टमार्टम केंद्र स्थापित करने की माँग उठाई गई. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजित यादव, अज़हर अली, बंधना उरांव, किशोर कुमार खलखो, चंचल रवानी, सुरेश बेसरा, निखिल साह एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.