विदेशी जलपोत पर दर्दनाक हादसे में मरीन इंजीनियर अहलाद नन्दन महतो की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर.

मनोहरपुर के लाल का पार्थिव शरीर एक माह के पश्चात कल पहुंचेगा उनके पैतृक गांव.मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तरतरा गांव के होनहार युवक अहलाद नन्दन महतो ने समुद्र में सपनों को उड़ान दी थी, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने उनकी जीवन यात्रा को बीच रास्ते में ही रोक दिया. ईरान के चरक बंदरगाह पर 27 मार्च 2025 को जलपोत "शिप रासा IMO" में तैनाती के दौरान हुए एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई. अहलाद नन्दन महतो शिप रासा IMO में तृतीय इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. मेहनत, सहनशीलता और अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ वे भविष्य की सुनहरी राह बनाने निकले थे. परिवार और गांववालों को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं. परंतु समुद्र के बीचोंबीच घटी इस त्रासदी ने सभी को गहरे दुख में डाल दिया है. परिजनों ने बताया कि दिवंगत अहलाद का पार्थिव शरीर विशेष प्रक्रिया के तहत स्वदेश भेजा जा रहा है. 27 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि को उनका शव विशेष विमान से कोलकाता पहुंचेगा, जहाँ से एंबुलेंस द्वारा उनके पैतृक गांव तरतरा लाया जाएगा. अंतिम संस्कार 28 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:00 से 2:30 बजे के बीच गांव में किया जाएगा.गांव के लोगों के अनुसार, अहलाद नन्दन महतो विनम्र स्वभाव के, पढ़ाई में अव्वल और अपने लक्ष्य के प्रति अत्यंत समर्पित थे. उनका सपना था कि विदेशों में मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचकर अपने गांव और जिले का नाम रोशन करें. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.परिजनों ने सभी रिश्तेदारों, शुभचिंतकों एवं गांववासियों से अनुरोध किया है कि अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं दुख की इस घड़ी में परिवार को सहानुभूति प्रदान करें.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार