मनोहरपुर-पत्रकार के पिता के निधन पर सांसद-विधायक ने जताया शोक.

मनोहरपुर: मनोहरपुर के वरिष्ठ पत्रकार राधेश सिंह राज (प्रभात खबर) एवं रमेश सिंह (दैनिक जागरण) के पिता सेवानिवृत्त चीफ टिकट इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. राम नारायण सिंह के निधन पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने गहरा शोक प्रकट किया है. सांसद जोबा माझी ने राधेश सिंह राज से दूरभाष पर संपर्क कर शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की ईश्वर से प्रार्थना की. वहीं विधायक जगत माझी ने भी श्री सिंह के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि वे एक मिलनसार और अनुशासित व्यक्ति थे. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की परम् शांति और शोकग्रस्त परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.परिवारजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह छह बजे मनोहरपुर कोयल-कोयना नदी संगम तट स्थित श्मशान घाट (मुक्तिधाम) में संपन्न होगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.