मनोहरपुर-मसीह समाज ने मनाया ईस्टर, कब्रिस्तान में हुई विनती, प्रार्थना.

गुड़फ्राइडे के विपरीत ईस्टर मसीह समाज का खुशियों का त्योहार है.मनोहरपुर : ईस्टर मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईस्टर संडे के अवसर पर रविवार को मसीह समाज के लोगों ने अपने अपने पंथ के मुताबिक विभिन्न कब्रिस्तानों में अपने पूर्वजों के कब्र पर कैंडल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. वहीं उनकी याद में विनती,प्रार्थना की. उल्लेखनीय है की गुडफ़्राइडे के विपरीत ईस्टर ईशाई धर्म में खुशियों का त्योहार माना जाता है. माना जाता है कि ईसा मसीह ने अपने अनुयायियों से वादा किया था कि वे अपनी मृत्यु के बाद तीसरे दिन ही वे जीवित हो जाएंगे. इस प्रकार यह त्योहार ईसाई धर्म में ईसा मसीह के पुनः अवतरण का दिन माना जाता है. चुंकी ईस्टर का त्योहार गुडफ़्राइडे के तीसरे दिन रविवार को ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार