मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग मोरंग के समीप दो बाइक में टक्कर एक युवक घायल.
मनोहरपुर : मंगलवार शाम आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्राम मोरंग के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल युवक 22 वर्षीय सूरज सिंह आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिंजो का रहने वाला है. घायल युवक को इलाज हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरो के देख रेख में युवक का उपचार चल रहा है. इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ घायल युवक सूरज सिंह आनंदपुर साप्ताहिक बाज़ार से बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी ग्राम मोरेंग के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार से आ रही बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया. इस हादसे में वह युवक घायल हो गया. युवक बेहोशी की हालत में है. युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.