मनोहरपुर-भगवान परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण एकता मंच की बैठक, धार्मिक अनुष्ठान सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा.
मनोहरपुर : ब्राह्मण एकता मंच मनोहरपुर एंव आनंदपुर की एक बैठक प्राचीन शिव मंदिर मनोहरपुर के प्रांगण में समपन्न हुई. बैठक आदित्य नारायण पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें हर वर्ष की भांति इस बार भी अगामी 29 अप्रैल को परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना,भव्य भंडारा,जुलूस समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कमिटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार थे. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी की जयंती के अवसर पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे. इस दौरान पूजा अर्चना व अखंड रामायण पाठ आयोजित किए जाएंगे. साथ ही कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालु जनों के बीच भंडारा व प्रसाद का वितरण की जाएगा. वहीं संध्या चार बजे से भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया है और दूसरे दिन 30 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति पर हवन पूजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य आयोजनकर्ता एवं समिति के प्रमुख रवि शंकर शुक्ला, मनोज कुमार शुक्ला, रवींद्र शुक्ला, भोला तिवारी, हिमांशु पाठक, अर्पित तिवारी समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.