टेन्ड्राउली में भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न, भूमि बैंक का विरोध तेज

मनोहरपुर : आनंदपुर प्रखंड के टेन्ड्राउली गांव में सोमवार को "भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा" के बैनर तले एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सलन मानकी ने की. इसमें प्रखंड में चल रहे भूमि सर्वेक्षण और भूमि बैंक से जुड़े मामलों पर ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभुदयाल जोजो ने कहा कि आनंदपुर क्षेत्र पांचवीं अनुसूची के तहत संरक्षित है, और पेशा एक्ट 1996 के तहत ग्राम सभा को भूमि पर पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बावजूद प्रखंड के आमीनों द्वारा जीएम लैंड का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि 17 फरवरी को अंचल कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर ग्रामों के मुण्डाओं से सर्वेक्षण कार्य में सहयोग मांगा गया है, जबकि इसका उपयोग सरकारी डाटा को ऑनलाइन करने के लिए किया जा रहा है. प्रभुदयाल ने इस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध करने की अपील की.
बैठक में सुशील डांग ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि "भूमि हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है और उसे सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के तहत सुरक्षा दी गई है.” उन्होंने आरोप लगाया कि इन कानूनों में फेरबदल कर झारखंड सरकार द्वारा भूमि बैंक का निर्माण किया जा रहा है, जो आदिवासी अधिकारों का उल्लंघन है. सुशील डांग ने ऐलान किया कि जब तक भूमि बैंक को रद्द नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से आंदोलन से जुड़ने की अपील की.
इस बैठक में अलवन बरवा, सरबिलन तोपनो, अब्रहम कन्डुलना, कुम्हार गुड़िया, थियोफिल सुरीन, लोरेंस चेरवा, मेरी चेरवा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील