विश्व मलेरिया दिवस: मनोहरपुर में मलेरिया के खिलाफ जन-जागरूकता की नई लहर

मनोहरपुर : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्कूलों में मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया . इस दौरान मनोहरपुर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय कमारबेड़ा (डी) में मलेरिया दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों को हेल्थ चेक एवं मलेरिया के रोकथाम के बारे जानकारी देते हुए बच्चों को शपथ दिलाई गई. उल्लेखनीय है की हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. यह दिन मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और उसे जड़ से खत्म करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है.इस वर्ष की थीम, "हेल्दी नेशन, जीरो मलेरिया मिशन", कार्यक्रम की सफलता को लेकर मनोहरपुर में स्वास्थ्य शिविर,जागरूकता रैली आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूलों के बच्चों और सहिया दीदियों व स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही.प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया, “मनोहरपुर जैसे सुदूरवर्ती सारंडा वनग्राम क्षेत्रों में मलेरिया का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन सामूहिक प्रयासों से हमने मलेरिया के मामलों में कमी लाई है. इस वर्ष अब तक मलेरिया के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में 40% गिरावट आई है.वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-गांव जाकर घरों में मलेरिया की जांच की और जरूरी दवाएं वितरित कीं. इसके अलावा, स्कूलों में विद्यार्थियों को मलेरिया से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई, जैसे सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना, आसपास जलजमाव न होने देना और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराना इत्यादि .इस मौके पर प्रखंड मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार ने कहा कि मलेरिया पर नियंत्रण केवल दवा से नहीं, बल्कि जागरूकता, स्वच्छता और समुदाय की सक्रिय भूमिका से संभव है. हमारा लक्ष्य मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत आने वाले सभी गाँवों को मलेरिया मुक्त बनाना है.उन्होंने कहा कि आगामी 15 मई 2025 से मलेरिया पर नियंत्रण को लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने की योजना है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार