मनोहरपुर-बीडीओ शक्तिकुंज आंधी,बारीश से प्रभावित जामकुंडिया गांव का किया दौरा, पिड़ित परिवार के लोगों के बीच राहत सामग्रियों का किया वितरण.

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा पंचायत अंतर्गत ग्राम जामकुंडिया का बीडीओ शक्तिकुंज सोमवार को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने विगत दिनों तेज आंधी, बारिश से हुई तबाही को लेकर प्रभावित लोगों से मुलाक़ात की. साथ ही प्राकृतिक आपदा से हुए घरों के हालात का जायज़ा लिया. वहीं प्रखड प्रशासन की ओर से राहत सामग्री बीडीओ शक्तिकुंज,मुंडा पाइकराय एवं पंचायत सचिव मनोज महतो की मौजूदगी में प्रभावित परिवार के मुखिया प्रीति देवगम, सूरज देवगम को तिरपाल एवं खाद्य सामग्रीयों का वितरण किया गया. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से मदद देने का भी भरोसा दिलाया. प्रभावित पीड़ित परिवारों के लोगों ने राहत सामग्री मिलने पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. और इस सराहनीय कार्य को लेकर ग्राम मुंडा पाइकराय ने भी बीडीओ शक्तिकुंज व सरकारी कर्मचारियों का आभार जताया. विदित हो की दिनांक 18 अप्रैल शुक्रवार को देर शाम तेज आंधी बारिश से मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अंतर्गत गांव दोदारी,कुंबिया एवं छोटानगरा पंचायत के ग्राम जामकुंडिया में आधा दर्जन से अधिक घरों की क्षति पहुंची थी. कई घरों के छत (शेड) उड़ गए और दीवारों में दरार आई थी. वहीं इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.