मनोहरपुर-थाना क्षेत्र में दो अलग अलग घटनाओं में , हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से दो पिकअप भेन पर लदे पुआल जल कर हुआ खाक.

मनोहरपुर : बुधवार दोपहर करीब एक और दो बजे के दरम्यान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरकीया व नंदपुर डोंगाकाटा गांव के समीप दो अलग अलग घटनाओं में हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से दो पिकअप वाहन में लदे पुआल जल कर खाक हो गया. जिससे इस हादसे में हजारों रुपये का पुआल जल कर खाक हो गया. इस घटना के दौरान वाहन चालक व स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को जलने से बचाया गया. वहीं इस हादसे में एक वाहन का चालक व वाहन मालिक आग बुझाने के प्रयास में झुलसने से घायल हो गए. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस प्रशासन दोनो वाहन को जब्त कर आगे की कारवाई में जुट गई है.पहली घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उरकिया गांव का है. जंहा एक पिकअप वाहन संख्या ओडी 24 एफ 7213 उरकिया गांव से पुआल लाद कर गांव से निकल ही रह था कि गांव के वाहर मुख्य सड़क के ऊपर से गुजरने वाली 11हजार हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. जबकि वाहन पे पुआल ओवर लोड था जो बिजली तार से स्पर्श कर गयी और पुआल में आग लग गया. करीब एक घण्टे की कड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया. इस बीच वाहन मालिक व चालक आग के चपेट में आने से झुलस गए.दोनो को इलाज के लिए बिश्रा ले जाया गया. वाहन ओडिसा जराइकेला का बताया जा रहा है.वही दूसरी घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर डोंगाकाटा का है जंहा पुआल से ओवरलोड पिकअप वाहन संख्या ओडी 04एल 0823 संतूर होटल के समीप हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आ गया और पुआल में भयंकर आग लग गयी. जबकि आग पर काबू पाने में लागभग एक घण्टा का समय लग गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों व वाहन मालिक,चालक की सूझबूझ के चलते आग पर काबू पाया जा सका. जबकि इस हादसे में पिकअप वाहन को जलने से बचा लिया गया. उक्त पिकअप वाहन मनोहरपुर के पंकज गुप्ता का बताया जा रहा है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर में युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया, गंभीर हालत में राउरकेला रेफर

मनोहरपुर डोमलाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन

एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर को मनोहरपुर के ढीपा में