मनोहरपुर सहर में पागल कुत्ते का आतंक, एक बच्ची सहित तीन घायल
मनोहरपुर : मनोहरपुर सहर में फिर एक बार भूरे रंग के एक पागल कुत्ते के आतंक से लोगो में दहशत मचा हुआ है. शुक्रवार शाम उसी पागल कुत्ते ने एक बच्ची सहित तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. पागल कुत्ते के हमले से 13 वर्षीय किशोरी सोनाक्षी शुक्ला,45 वर्षीय व्यक्ति दीपक साहु उर्फ मांझी एवं शिक्षक कीर्तिबास महतो घायल है. घटना के बाद फौरन किशोरी सोनाक्षी शुक्ला,दीपक साहु उपचार हेतु मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे.वहां चिकित्सकों ने पीड़ित दोनों मरीजों को रेवीसपुर इंजेक्शन एवं जीवन रक्षक दवाएं देकर घर भेज दिया गया. जबकि घायल शिक्षक कीर्तिबास महतो अपना इलाज निजी क्लीनिक में कराया है. इस घटना के बारे पीड़ित बच्ची सोनाक्षी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी एक भूरे रंग का एक कुत्ता ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसके पेट पर गहरा जख्म बन गया है. वही दीपक साहु को भी उसी पागल कुत्ते ने घर के बाहर उसपर हमला कर दिया.जिससे उसके दोनों पैरों में गहरा जख्म हो गया है. जबकि स्कूल छुट्टी के दौरान शिक्षक कीर्तिबास बाहर निकले तभी उसकी गाडी के नीचे वही पागल कुत्ते ने उन पर हमला कर दित्या. जिससे उनके बांए पैर में गहरा जख्म हो गया. वहीं उस पागल कुत्ते के आतंक से शहर में दहशत फैल गया है.