सामाजिक संस्कृति की रक्षा के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करें:-जगत माझी
विधायक ने झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम में सामाजिक एकजुटता पर दिया बल.मनोहरपुर /आनंदपुर : कुडुख सरना पड़हा सद बमड़ी आनंदपुर के तत्वावधान में बुधवार को झंडा पुनर्स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक श्री जगत माझी उपस्थित रहे. पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनका स्वागत नृत्य एवं गीतों के माध्यम से किया गया.विधायक ने पूजा स्थल पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. झंडा पुनर्स्थापना की विधि गंझू बरूवा और बसंती बरूवा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई. मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री माझी ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए एकजुटता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि पलायन के कारण लोग अपनी संस्कृति और परंपराओं से दूर हो जाते हैं, जो चिंता का विषय है.उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों से आह्वान किया कि वे युवा पीढ़ी को भाषा, संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए जागरूक करें. साथ ही, उन्होंने शिक्षा को समाज की उन्नति का आधार बताते हुए बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान अर्चना ग्रुप, सीता ग्रुप, अंजू ग्रुप, अनिता एंड करिश्मा ग्रुप, अलबिना एंड मीना ग्रुप, सीता मिंज ग्रुप आदि ने भजन एवं जतरा गीत प्रस्तुत किए. सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देने वाले बच्चों को विधायक सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया.कार्यक्रम में कुडुख सरना जागरण मंच के अध्यक्ष रोबी लकड़ा, बुधेश्वर धनवार, सुनील तिर्की, कैलाश कुजूर, धर्मेंद्र बरूवा, जगरा तिर्की, मंगल सिंह एक्का, इदन उरांव, मनीष उरांव, अजय कच्छप, संजीव गंताइत, राजू सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे.