मनोहरपुर-जैक बोर्ड 10वीं परीक्षा में खुशबू महतो बनीं मनोहरपुर की टॉपर
मनोहरपुर : कहते हैं कि अगर मन में सच्ची लगन हो और ईमानदारी से मेहनत की जाए, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। इस कथन को सच कर दिखाया है मनोहरपुर की बेटी खुशबू महतो ने, जिन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं की परीक्षा में मनोहरपुर की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।आरटीसी पब्लिक हाई स्कूल की छात्रा खुशबू महतो ने कुल 457 अंक प्राप्त किए हैं, जो 91.40 प्रतिशत है। उनकी इस सफलता से पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद खुशबू ने कभी हार नहीं मानी। वर्ष 2009 में मां रीना देवी का निधन और 2013 में पिता नवल किशोर महतो की मृत्यु के बाद खुशबू ने नंदपुर गांव में अपने मामा मनोज महतो के यहां रहकर पढ़ाई जारी रखी।खुशबू ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और मामा के सहयोग को दिया। उसने कहा कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है और अपने परिवार, गांव तथा राज्य का नाम रोशन करना चाहती है।खुशबू की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है जो कठिनाइयों से जूझते हुए भी अपने सपनों को साकार करने की जिद रखते हैं।