मनोहरपुर-बड़पोस गांव में 16 प्रहर 48 घंटे ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन की पूर्णाहुति 18 मई को

मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र के ढीपा पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़पोस में 60वां वार्षिक ॐ अखंड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 1965 से निरंतर किया जा रहा है।इस वर्ष भी संकीर्तन का शुभारंभ 15 मई गुरुवार को गंध दिवस के साथ हुआ, तथा 16 मई शुक्रवार अपराह्न 12 बजे कलश स्थापना कर विधिवत रूप से हरिनाम संकीर्तन की शुरुआत की गई। यह धार्मिक कार्यक्रम 18 मई रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।पूरे गांव का वातावरण हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हो उठा है। मनोहरपुर, आनंदपुर अंचल सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु संकीर्तन में भाग ले रहे हैं।जय राधा गोविंद हरि संकीर्तन मंडली, ग्राम समिति बड़पोस के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कुल 7 कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया है। प्रमुख मंडलियों में दीपक गोस्वामी (कोटशिला, पुरुलिया), श्यामल महतो (तमाड़, रांची), दीनबंधु दास गोस्वामी (घाटशिला), नरेंद्र प्रधान (कुला सोनुवा), केशवचंद्र महतो (लक्ष्मीपुर), रमेश कुमार (बाराडुंगरी), और परमेश्वर महतो (इचापीड़) शामिल हैं।कार्यक्रम के दौरान संध्या समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह आरती के उपरांत प्रसाद वितरण और रात में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस सफल आयोजन में चन्द्रभानु महतो के नेतृत्व में जय राधा गोविंद हरि संकीर्तन समिति के सदस्यों – रघुनाथ महतो, ग्राम मुंडा सुरेशचंद्र महतो, नीलांबर महतो, अभिषेक महतो, विनय महतो, कुलदीप महतो, सीताराम महतो, धर्मदेव महतो, कपिलदेव महतो, राजेश महतो, किशोर महतो, कृष्णा महतो, रामदेव महतो, अमित महतो, नवदीप महतो, विद्या महतो, अनूप महतो तथा समस्त ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया है।वहीं पूर्णाहुति में विशेष भीड़ एवं भव्य कार्यक्रम की उम्मीद की जा रही है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.