मनोहरपुर में पंचायत समिति एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक, 2025-26 की योजनाओं की समीक्षा
मनोहरपुर: बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों और संबंधित विभागों के अधिकारियों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम ने की। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव, बीडीओ शक्तिकुंज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय घोलटकर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता मंजीत भगत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बैठक में पहली बार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाएं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने और बिजली समस्या के स्थायी समाधान पर विशेष जोर दिया गया।वहीं कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और आदिवासी सहकारिता विकास अभिकरण (ITDA) द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी दी गई। इसके साथ ही आधार कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र 21 दिनों के भीतर पंचायत सचिव या चिकित्सा पदाधिकारी से प्राप्त करने की जानकारी दी गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु जेएसएलपीएस द्वारा महिला स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से समितियों के गठन की दिशा में कार्य करने पर भी चर्चा हुई। संबंधित विभागों ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी।इस बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के निरंजन गोप, बिजली विभाग के संतोष कुमार लोहार, जेएसएलपीएस के बीपीएम नरेश कुम्हार, पंचायत समिति सदस्य सुनील दास, सुस्मिता महतो, अर्नेश मुकुट बरजो, रामेश्वर चंपिया, बसंती कच्छप, बलदेव जाते, मुखिया पूजा कुजूर, अल्विना कंडुलना, ओनामी कोड़ा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।