एसबीआई ने शहीद सीआरपीएफ जवान की पत्नी को सौंपा 50 लाख रुपये का चेक

जराइकेला (झारखंड): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सीआरपीएफ जवान स्वर्गीय चंचल महतो के असामयिक निधन पर उनकी पत्नी श्रीमती मधुमती महतो को 50 लाख रुपये का बीमा राशि का चेक प्रदान किया। यह चेक एसबीआई जराइकेला शाखा के शाखा प्रबंधक श्री निशांत लाकड़ा द्वारा औपचारिक रूप से सौंपा गया।स्वर्गीय चंचल महतो की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत थे और एसबीआई द्वारा प्रदान किए जाने वाले "सीएपीएसपी" (CAPSP - Central Armed Police Salary Package) सैलरी अकाउंट योजना के अंतर्गत आते थे। इस विशेष सैलरी पैकेज योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।श्री निशांत लाकड़ा ने कहा कि एसबीआई देश के वीर जवानों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ा है। इस बीमा राशि से शहीद जवान के परिवार को आर्थिक सहयोग मिलेगा और उनकी कठिन घड़ी में कुछ सहारा प्रदान होगा।श्रीमती मधुमती महतो ने एसबीआई और सीआरपीएफ के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मदद उनके और उनके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।एसबीआई की यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि देश के सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान और समर्थन का प्रतीक भी है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.