सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता ने माननीय सांसद श्रीमती जोबा माझी से जनहित के 9 प्रमुख मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की

चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम — सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने माननीय सांसद श्रीमती जोबा माझी को एक पत्र के माध्यम से क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और आवश्यकताओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए 9 मुख्य बिंदुओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध सांसद जोबा मांझी को एक ज्ञापन (मांग पत्र) स्थानीय विधायक जगत मांझी को ग्रामीणों ने सौंपा है।ग्रामीणों की ओर से उठाए गए मुद्दों में मुख्य रूप से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, परिवहन और आधारभूत संरचना से जुड़े विषय शामिल हैं। उनके अनुसार, यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, तो क्षेत्र में पलायन पर रोक लगेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुदृढ़ होगी।प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:1. कृषि-सिंचाई व्यवस्था: लाईलोर, मकरण्डा समेत आस-पास के पंचायतों में नियमित कृषि सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें।2. छात्रावास सुविधा: जराईकेला के बुनियादी विद्यालय अहाते में बालक एवं बालिका दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था की मांग की गई है।3. शैक्षणिक उन्नयन: डोमलाई विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय के रूप में उत्क्रमित करने की आवश्यकता जताई गई है।4. संचार सुविधा: लाईलोर के टोंगरी या आसपास के क्षेत्र में मोबाइल टावर स्थापित कर संचार व्यवस्था मजबूत करने की अपील की गई है।5. स्वास्थ्य सुविधा: मनोहरपुर में पोस्टमार्टम सेंटर की स्थापना तथा जराईकेला के स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियमित सेवा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।6. परिवहन एवं कनेक्टिविटी: रायकापाट ग्राम की अधूरी पीसीसी सड़क को पूरा करना,7, बरंगा व लाईलोर पंचायत को जोड़ने हेतु ग्राम उरकिया और राईकापाट के बीच दक्षिण कोयल नदी पर पुल का निर्माण तथा8, जराईकेला रेलवे स्टेशन पर टाटा-इतवारी सवारी ट्रेन और एल्लेपी ट्रेन का ठहराव बहाल करने की मांग उठाई गई है।9, एस ई रेल खंड के अंतर्गत जराईकेला स्टेशन पर डाउन में सुबह 06-07 एवं अप में शाम 05-06 बजे के अनुरूप एलेप्पी ट्रेन का परिचालन व ठहराव, पुरानी समय सारणी बहाल करने हेतु मांग सांसद जोबा मांझी से की है ।ग्रामीण जनता का कहना है कि इन सभी मांगों को पूरा कर सोनुवा प्रखंड की तर्ज पर लाईलोर और मकरण्डा क्षेत्र को भी कृषि आधारित आत्मनिर्भरता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवा से जोड़ना आवश्यक है।इस जनहित याचिका के माध्यम से ग्रामीणों ने आशा जताई है कि माननीय सांसद श्रीमती जोबा माझी इन विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल करेंगी और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को नई दिशा देंगी। इस जनहित कार्य व सामाजिक उद्देश्यों के प्रति स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद महोदया का आभार जताया है.मांग पत्र सौंपते हुए मुख्य रूप से ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल सदस्य सर्वश्री रतन मुन्डारी, दुबराज किन्बो, माहली तिग्गा,रोबी किन्बो,रंजीत कोटगाड़ी, शशि भूषण, प्रदीप रजक(मुंडा) व अन्य।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.