तेज आंधी और बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग अवरुद्ध

मनोहरपुर, 15 मई – गुरुवार की शाम करीब पांच बजे अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर आंधी की रफ्तार और बारिश की तीव्रता ने कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई।मनोहरपुर मेन मार्केट स्थित गोपी स्टोर्स के समीप एक विशाल नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मुख्य सड़क पूरी तरह जाम हो गई और शहर का यातायात ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर पेड़ को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं तेज हवाओं के कारण हाईटेंशन बिजली के तार टूटकर गिर गए, जिससे बाजार चौक की टावर लाइट एक ओर झुक गई है और मनोहरपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।झारखंड-ओडिशा सीमांचल क्षेत्र में भी इस तूफान का असर देखा गया। जराईकेला बस्ती और धातकीडीह के पास एक विशाल पेड़ गिरने से मनोहरपुर-धनापाली और जरायकेला-राउरकेला मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय निवासियों की सहायता से पेड़ को काटकर रास्ता साफ करने का प्रयास जारी है।ग्रामीण इलाकों में भी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। नंदपुर पंचायत के ग्राम बुड़ाहुड़ी में तेज आंधी के कारण भौवा मिंज के घर की एस्बेस्टस की छत उड़ गई, जिससे मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का नुकसान प्रभावित परिवारों की चिंता का कारण बना हुआ है। प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार की सहायता की घोषणा नहीं की गई है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.