मनोहरपुर में बीईईओ लखींद्र सोरेन के विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
मनोहरपुर, 19 मई: आज मनोहरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) श्री लखींद्र सोरेन जी का विदाई सह सम्मान समारोह पूरे सम्मान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मनोहरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्तिकुंज, प्रदीप कुमार अंचलाधिकारी, राजेंद्र बाड़ा कल्याण पदाधिकारी सहित क्षेत्र के सभी शिक्षकगण, पारा शिक्षकगण एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मियों ने भाग लिया।इस अवसर पर सभी ने श्री सोरेन के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया और भावभीनी विदाई दी। समारोह को सफल बनाने में सीमा मुंडारी, अमरेश विश्वकर्मा, सामू मुंडा, गोपाल तांती, मनोज महतो, डमरूधर महतो, यशवंत कटियार,आनंद गुप्ता, पंकज महतो, कल्पना महतो, जोलीना प्रभा कुजूर, संतोषी कोया, रवि शंकर शुक्ला और हरिप्रसाद महतो समेत कई लोगों की अहम भूमिका रही।समारोह में वक्ताओं ने लखींद्र सोरेन के प्रशासनिक कार्यशैली, शिक्षा के क्षेत्र में उनके सकारात्मक प्रयासों और समर्पण की सराहना की। सभी ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।