आंदोलनकारी सेबेयन गुड़िया का निधन, सांसद और विधायक ने जताया शोक
मनोहरपुर/ आनंदपुर, 20 मई — जल, जंगल और जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले प्रसिद्ध आंदोलनकारी और पूर्व विधायक शहीद देवेंद्र माझी के करीबी सहयोगी रहे चोड़ारप्पा निवासी सेबेयन गुड़िया का सोमवार की शाम निधन हो गया। वे लंबे समय से क्षेत्रीय आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे और जनहित के मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे।सेबेयन गुड़िया के निधन की सूचना मिलते ही मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद जोबा माझी चोड़ारप्पा गांव पहुँचीं और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सेबेयन गुड़िया ने देवेंद्र माझी के साथ मिलकर जल, जंगल और जमीन के हक के लिए लंबा संघर्ष किया और क्षेत्र के लोगों के अधिकारों की रक्षा की। सांसद ने सेबेयन को ‘अभिभावक तुल्य’ बताते हुए कहा कि उनका निधन समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया।वहीं स्थानीय विधायक जगत माझी ने भी सेबेयन गुड़िया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वे समाज के एक सच्चे सिपाही थे, जिन्होंने हमेशा जनकल्याण को प्राथमिकता दी।इस मौके सेबेयन गुड़िया के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सामाजिक संगठनों और आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके संघर्ष को याद किया।