मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर दो सड़क हादसे, दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर
मनोहरपुर : मंगलवार – मनोहरपुर और आनंदपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घटनाएं में पहली घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र के भालडुंगरी गांव के पास दोपहर करीब एक बजे की है. जहां बाइक सवार 25 वर्षीय ज्योतिष होरो हादसे का शिकार हो गया। वह सिरजांग गांव का निवासी है और आनंदपुर साप्ताहिक बाजार से मनोहरपुर लौट रहा था। भालडुंगरी के समीप उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची आनंदपुर पुलिस ने उसे मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।दूसरी घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर छोटाकुड़ना गांव के समीप शाम करीब पांच बजे की है. यहां 19 वर्षीय बंधन बरवा, जो बड़ाकुड़ना गांव का निवासी है, सड़क हादसे में घायल हो गया। युवक बाइक से मनोहरपुर से अपने गांव लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया।मनोहरपुर पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे राउरकेला ले जाया है।वहीं पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।