मनोहरपुर का चमकता सितारा: साहिल गोप ने इंटर साइंस में मारी बाजी, बना टॉपर

मनोहरपुर : पश्चिमी सिंहभूम – आरटीसी पब्लिक हाई स्कूल, मनोहरपुर के छात्र साहिल गोप ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) की इंटर साइंस परीक्षा में 402 अंक (80.40%) प्राप्त कर मनोहरपुर प्रखंड में टॉप किया है। साहिल की इस शानदार सफलता ने न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गर्व से भर दिया है।साहिल के पिता सोमा गोप दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार चलाते हैं, जबकि मां सुमित्रा देवी दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा कर घर खर्च में सहयोग करती हैं। विपरीत आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद साहिल ने कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। बेटे की सफलता से माता-पिता की आंखें खुशी से छलक उठीं।साहिल का सपना है कि वह एक इंजीनियर बने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करे। उसने बताया कि इस सफलता में उसके माता-पिता की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों का विशेष योगदान है। साहिल ने कहा, "मेरे माता-पिता ने तमाम कठिनाइयों के बावजूद मुझे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। अब मेरी बारी है कि मैं उनका सपना पूरा करूं।"पिता सोमा गोप ने राज्य सरकार से अपील की है कि यदि उनके बेटे को आर्थिक सहायता मिले, तो वह आगे और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।साहिल की यह उपलब्धि उन तमाम छात्रों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं और उन्हें सच करने का जज्बा रखते हैं।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.