मनोहरपुर-रायकेरा में तीन बच्चों की मां के साथ रंगरेलियां मना रहा युवक रंगे हाथ पकड़ा, जमकर हुई धुनाई, पुलिस कर रही जांच

मनोहरपुर : 21 मई दिन बुधवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में एक युवक को उस समय रंगे हाथ पकड़ा गया जब वह तीन बच्चों की मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। महिला के परिजनों ने मौके पर युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया है।वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक की पहचान 28 वर्षीय अमित महतो के रूप में हुई है, जो सोनुवा थाना क्षेत्र के भालुरूँगी गांव का निवासी है। पूछताछ में युवक ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान पूर्णिमा महतो (काल्पनिक नाम) से हुई थी, जो तीन बच्चों की मां है। दोनों के बीच पिछले दो महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।बताया जा रहा है कि युवक, महिला के बुलावे पर बाइक से रायकेरा पहुंचा था। उसी दौरान महिला के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी। घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया।फिलहाल युवक का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.