मनोहरपुर-कोयल नदी पर नए धानापाली पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी.

मनोहरपुर : झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत धानापाली स्थित कोयल नदी पर नए पुलिया के निर्माण में हो रही देरी ने स्थानीय ग्रामीणों के बीच गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है। यह पुलिया झारखंड और ओड़िसा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है, और इसकी हालत पिछले छह से सात वर्षों से लगातार जर्जर होती जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयल नदी पर बनी पुरानी पुलिया के पोल संख्या 3 और 4 के बीच की जमीन लगभग एक फीट तक धंस चुकी है, जिससे पुलिया में गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थिति को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने सरकारी आदेश के तहत इस पुलिया पर आम यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के कारण दोपहिया वाहन और पैदल यात्रियों के लिए इस पुल का उपयोग अस्थाई रूप से जारी है। फिर भी, विभागीय चेतावनियों और सुरक्षा जोखिम के बावजूद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में इस पुल से आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया इस क्षेत्र की "जीवन रेखा" है। यहां के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं और अपने कृषि उत्पादों को बेचने, बच्चों की शिक्षा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ओड़िसा के विभिन्न शहरों का रुख करते हैं। ऐसे में पुलिया की बदहाल स्थिति और संभावित बाढ़ की स्थिति में इसके पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की आशंका से लोग चिंतित हैं।स्थानीय निवासियों के अनुसार, पुराने पुल के समीप नए पुल के निर्माण को लेकर पहले ही सर्वेक्षण हो चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसके चलते ग्रामीणों में विभागीय निष्क्रियता को लेकर रोष व्याप्त है।यदि समय रहते इस दिशा में कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले मानसून में हालात और गंभीर हो सकते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे शीघ्र समाधान नहीं मिलने की स्थिति में आंदोलन का रुख भी अपना सकते हैं।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.