मनोहरपुर-उन्धन निर्मल चौक के पास सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम.
मनोहरपुर: शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे मनोहरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग पर निर्मल महतो चौक, उन्धन के समीप एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से 45 वर्षीय अवंति देवी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अवंति देवी चापाकल से पानी भरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी द्रीपशीला गांव की ओर से तेज़ गति से आ रही कार (संख्या: JH 01 FM-0080) ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल महिला को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार कार चालक उमलेंन लुगुन को कार समेत गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. इस दुखद घटना ने पूरे उन्धन गांव को शोक में डुबो दिया है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों पर रोक के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।