राज्य स्तरीय दल ने मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया मूल्यांकन.

मनोहरपुर : आज दिनांक 21 मई दिन बुधवार को मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का राज्य स्तरीय दल का दौरा हुआ। इस दौरान रांची से आए राज्य स्तरीय दल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहनता से मूल्यांकन किया गया। इस मूल्यांकन दल में सुमन कुमार मंडल एवं अतिश कुमार शामिल थे।दल ने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, कर्मचारियों का व्यवहार, कार्य प्रणाली एवं अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जांच की गई।दल द्वारा यह आकलन "कायाकल्प " के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवा गुणवत्ता का मूल्यांकन करना है। मूल्यांकन के उपरांत अस्पताल को प्राप्त स्कोर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त होते हैं, तो उसे नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।निरीक्षण के समय डॉ. प्रिंस पिंगुआ, डॉ. प्रियंका कंडुलना, स्टाफ नर्स रेश्मा कुनूर सहित अन्य सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।वहीं इस मूल्यांकन से उम्मीद की जा रही है कि स्वास्थ्य केन्द्र की सेवाओं में और अधिक पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार