तेज बारिश से मनोहरपुर में मौसम हुआ सुहाना, लोगों ने ली राहत की सांस

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम, 30 मई 2025 झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। दोपहर से ही आसमान में बादल छाए रहे और देर शाम से गर्जना के साथ तेज बारिश होती रही, जिससे क्षेत्र का तापमान सामान्य से कई डिग्री नीचे गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में मनोहरपुर में अच्छी मात्रा में वर्षा दर्ज की गई है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। बारिश के चलते मनोहरपुर का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे वातावरण में ठंडक आ गई। बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई। मनोहरपुर, जो कि सरंडा वन क्षेत्र का प्रवेश द्वार माना जाता है, अपने घने साल वृक्षों और तीन प्रमुख नदियों—दक्षिण कोयल, कारो और कोयना—के संगम के लिए प्रसिद्ध है। बारिश के बाद इन नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और भी निखर उठी है। स्थानीय निवासी बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस मौसम का आनंद उठाया। कई लोगों ने गर्म चाय और पकौड़ों के साथ इस सुहाने मौसम का स्वागत किया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की। किंतु जलभराव की समस्या से मनोहरपुर आस पास व कई प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गई है। जिससे आम लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मानसून के और सक्रिय होने की संभावना है, जिससे बारिश की आवृत्ति बढ़ सकती है।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार