बांधटोली नाला की जर्जर पुलिया बनी गांव वालों के लिए मुसीबत, प्रशासन से नाराज़ ग्रामीण

मनोहरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम बांधटोली में वर्षों से जर्जर पड़ी पुलिया अब ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। खासकर बारिश के मौसम में नाले में जलस्तर बढ़ने से गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट जाता है। इससे गांव के सैकड़ों परिवारों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दस वर्षों से वे इस पुलिया के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। बारिश के तीन महीनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब बच्चों की पढ़ाई तक बाधित हो जाती है।स्थानीय निवासी कार्तिक दास ने बताया, "करीब एक दशक से हम पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया।" वहीं छात्र किशोर नायक ने कहा, "बरसात के दिनों में स्कूल-कॉलेज जाना लगभग नामुमकिन हो जाता है। हमारा पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित होता है।"गांव के लोग मजबूरी में पांच से छह किलोमीटर घूमकर मनोहरपुर शहर पहुंचते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द बांधटोली नाला पर पुलिया का निर्माण करवाया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, और अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन में भी बदल सकता है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील