मनोहरपुर सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, राउरकेला रेफर
मनोहरपुर: रविवार सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य मार्ग पर नंदपुर-गुचूड़ीह के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 34 वर्षीय युवक बबलू नायक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक मनोहरपुर प्रखंड के दौतुंबा गांव का निवासी है।मिली जानकारी के अनुसार, बबलू नायक बाइक से अपने किसी परिचित को रिसीव करने मनोहरपुर आ रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी बाइक के सामने एक बकरी आ गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर गिर पड़ा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को तत्काल राउरकेला ले गए हैं।वहीं आए दिन सड़क दुर्घटना को लेकर क्षेत्र में चिंता का माहौल है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।