तेज आंधी और बारिश से मनोहरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई मार्ग अवरुद्ध
मनोहरपुर बीडीओ और सीओ ने स्थल का किया निरीक्षण अवरुद्ध मार्ग को दुरुस्त करने का दिया निर्देश.मनोहरपुर, 13 मई – मंगलवार शाम लगभग चार बजे तेज आंधी और बारिश ने मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। जहां एक ओर बारिश से मौसम सुहावना हो गया, वहीं दूसरी ओर तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग बाधित हो गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर डुमिरता गांव के समीप और मनोहरपुर-राउरकेला मुख्य मार्ग में विशाल पेड़ गिर जाने के कारण सड़क पूरी तरह जाम हो गई। इसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों की तत्परता और प्रयासों से पेड़ को हटाया गया, जिसके बाद करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका।इसी प्रकार ग्राम पचपहिया के समीप तेज आंधी और बारिश के कारण एक विशाल इमली का पेड़ गिर गया, जिससे मनोहरपुर-राउरकेला मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर के बीडीओ शक्तिकुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रशासन की ओर से तत्काल राहत कार्य को लेकर स्थानीय लोगों से रास्ता साफ करने का प्रयास शुरू किया जा रहा है.वहीं इस दौरान तेज आंधी बारिश से डुमिरता गांव निवासी फलिन्द्र सिंह के खपरैल मकान पर भी पेड़ की टहनी गिरने से भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का नुकसान लोगों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।