मनोहरपुर-सीएचसी में सहियाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मनोहरपुर के सभागार में बुधवार को सहियाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मनोहरपुर सीएचसी सर्किल के अंतर्गत कार्यरत करीब 150 सहियाओं ने भाग लिया।कार्यशाला का उद्देश्य सहियाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में उनकी भूमिका को लेकर जागरूक करना और उनके अमूल्य योगदान को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला में विशेष तौर पर सहियाओं को मौसमी बीमारियों से बचाव, फाइलेरिया एवं मलेरिया की रोकथाम, और मलेरिया पीड़ितों के नाइट ब्लड सैंपल संग्रहण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।बीटीटी बसंत सांडिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "सहिया साथी विषम परिस्थितियों में भी सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं और बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जो सराहनीय है।" उन्होंने सहियाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी सराहना की।कार्यक्रम में मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार, बीटीटी सुलोचना महतो समेत बड़ी संख्या में सहियाएं उपस्थित रहीं।यह आयोजन न सिर्फ सहियाओं को नई जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि उनके समर्पण को सम्मानित करने का भी एक अवसर था।